बेगुसराय, जुलाई 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 अंतर्गत कक्षा छह में नामांकन के लिए चयन परीक्षा से संबंधित ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है। यह 29 जुलाई तक जारी रहेगी। जेएनवी बेगूसराय के प्रभारी प्राचार्य चिरदीप शंकर मिश्रा ने बताया कि डीईओ की अध्यक्षता में जिले के सभी 18 प्रखंडों के बीईओ की बैठक सोमवार को जेएनवी में हुई। डीईओ ने अभी तक जिले में सिर्फ 364 अभ्यर्थियों के पंजीकरण होने पर दुख जताया। सभी बीईओ को निर्देश दिया गया कि इस वर्ष कुल लक्ष्य 6359 को 29 तक पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। बीईओ को निर्देश दिया गया कि अपने अधीन प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एचएम को पांच तथा दस बच्चों का पंजीकरण करेन के लिए आदेश जारी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...