पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय -1 मेदिनीनगर में वर्ग छह में 40 सीट पर नामांकन के लिए 13 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा सुबह साढ़े बजे से प्रारंभ होगी,जो दोपहर डेढ़ बजे समाप्त हो होगी। प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इस परीक्षा में 2828 परीक्षार्थी सम्मलित होंगें। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि रोटरी स्कूल चैनपुर परीक्षा केंद्र में चैनपुर प्रखंड और सदर प्रखंड मेदिनीनगर के परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। चैनपुर प्रखंड के 271 और सदर प्रखंड के 254 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। आरएमएस बारालोटा परीक्षा केंद्र पर रामगढ़ प्रखंड के 100 परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजकीयकृत गिरिवर प्लस-2 हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर लेस्लीगंज प्रखंड और...