लोहरदगा, अक्टूबर 9 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखण्ड के जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा चलाई जा रही है। जिससे विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत हो। बच्चे अधिकतम अंक प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त कक्षा एकादश के नव नामांकित बच्चों के लिए स्पेशल क्लास चलाई जा रही है। प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने बताया कि कक्षा नवम और एकादश के पार्श्व परीक्षा परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि 21 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों(जो कक्षा अष्टम एयूआर कक्षा दशम) में अध्यनरत हैं, से अपील की जाती है कि वह कक्षा नवम और एकादश के लिए यथाशीघ्र आनलाइन आवेदन फार्म भरें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...