मधुबनी, अगस्त 25 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी की टीम अब सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचकर विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से जोड़ रही है। प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार महतो के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टीम बिस्फी प्रखंड के जगवन गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पहुंची, जहां छात्रों को नवोदय विद्यालय की जानकारी देने के साथ ही आवेदन फॉर्म भरवाए गए। विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार एवं ईसीपी कृष्णकांत ने बच्चों को नवोदय विद्यालय के गौरवशाली शैक्षणिक इतिहास, अनुशासनात्मक वातावरण और भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरवाने का कार्य भी टीम द्वारा पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु छात्र का मूल जिले का निवासी होना तथा सहायता प्र...