बेगुसराय, अगस्त 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त तक किया जा सकता है। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आवेदन का लक्ष्य 6350 है। वहीं अभी तक सिर्फ 2950 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ। गौरतलब है कि पूर्व में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक निर्धारित थी। जेएनवी के प्राचार्य सीएस मिश्रा ने बताया कि सत्र 2025-26 के दौरान कक्षा पांच में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन भरने की पात्रता रखते हैं। उनकी जन्म तिथि एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हो। किसी सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त अथवा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त वद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ रहे हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...