नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान होगा। जेएनयू छात्र संघ ने इस बारे में विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के साथ बैठक भी की है। छात्र संघ के मुताबिक, सीएमओ ने भरोसा दिलाया है कि हॉस्टलों और स्कूल भवनों में नियमित दवा छिड़काव की प्रक्रिया अब और अधिक बार की जाएगी, ताकि मच्छरों व अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सके। छात्राओं की मांग पर सीएमओ ने बताया कि गायनकोलॉजिस्ट ओपीडी विशेषज्ञ पद के लिए विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है, जल्द साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा दो स्थायी साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति, फिजियोथेरेपिस्ट या स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ की नियुक्ति को लेकर भी सीएमओ ने सैद्धांतिक सहम...