नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जेएनयू के अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा संचालित एमबीए पाठ्यक्रम में बैच 2025-27 दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 जून है। संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों का चयन कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा, फिर आवंटित एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्य...