नई दिल्ली, जुलाई 12 -- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ की 16 दिन से जारी भूख हड़ताल समाप्त हो गई। कुलपति के प्रतिनिधियों और छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच हुई अहम बैठक में पांच प्रमुख मांगों पर सहमति बनने के बाद छात्र संघ ने इसकी समाप्ति की घोषणा कर दी। इसके साथ ही भूख हड़ताल कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा, महासचिव मुंतहा फातिमा और अन्य छात्रों ने आंदोलन को विराम देने की घोषणा की। शुक्रवार को हुई बैठक में कुलपति के अलावा डीन, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज प्रो. विवेक कुमार, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो. मनुराधा चौधरी सहित कई अधिकारियों ने इस मुद्दे पर बातचीत की। डीन, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज प्रो. विवेक कुमार ने भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचकर समझौते की औपचारिक घोषणा की। छात्रसंघ ने इसे संघर्ष की जीत बताया और विश्वविद्याल...