नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता पर गंभीर चिंता जताते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे छात्रों के समर्थन में आवाज बुलंद की। शिक्षक संघ ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर संकट का संकेत है। शिक्षक संघ ने कहा कि भूख हड़ताल दो हफ्तों से अधिक समय से जारी है और इस दौरान कई छात्रों की तबीयत बिगड़ चुकी है, यहां तक कि छात्रसंघ अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्र जिन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे पूरी तरह से जायज हैं। इनमें योग्यता-सह-आय आधारित छात्रवृत्ति (एमसीएम) स्कॉलरशिप बढ़ाने, पीएचडी के अंतिम चरण में पहुंचे शोधार्थियों की छात्रावास से निकासी रोकने और जेएनयू की अ...