नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने छात्रों को राहत देते हुए शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब छात्र 23 जनवरी तक अपना पंजीकरण कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों को तकनीकी और अन्य कारणों से तय समय सीमा के भीतर पंजीकरण पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...