नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। जेएनयू में छात्र संघ चुनाव के लिए आयोजित आम सभा में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। झड़पों में 4 छात्र छात्राओं के घायल होने की सूचना है। बता दें कि यह बैठक चुनाव समिति के गठन के लिए होती है। पिछले छात्र संघ चुनाव में भी जीबीएम यानी जनरल बॉडी मिटिंग में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।एक दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नवंबर में आयोजित होने वाले छात्र संघ चुनाव से पूर्व ही स्कूल ऑफ सोशल साइंस में आयोजित जीबीएम में शाम को दो छात्र संगठनों के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। बहस और तर्क वितर्क जल्द ही लात घूंसों की बौछार में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसर...