नई दिल्ली, मई 24 -- अभ्यर्थी 16 जून तक कर सकते हैं आवेदन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी और एडीओपी (एडीओपी) पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह आवेदन केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए हैं जिन्होंने सीयूईटी (पीजी) 2025 परीक्षा में भाग लिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून को रात 11:50 बजे तक चालू है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in पर जाकर अपने एनटीए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। वहीं से आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। विश्वविद्यालय ने दाखिले से संबंधित पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रमों की जानकारी, सीटों की संख्या और अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट w...