नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की ओर से आयोजित जनमत संग्रह में छात्रों ने पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा को फिर शुरू करने के पक्ष में मतदान किया है। विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावासों में शनिवार की शाम से देर रात तक हुए मतदान में कुल 1424 मत डाले गए। इनमें से 1323 वोट प्रवेश परीक्षा को फिर से शुरू करने के पक्ष में पड़े हैं। छात्र संगठन आइसा ने छात्रों से प्रवेश परीक्षा की बहाली के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। फिलहाल आइसा के पास ही जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष का पद है। जानकारी के मुताबिक कुल 96 छात्रों ने इसके खिलाफ मतदान किया। जबकि, पांच मतों को अमान्य घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...