नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मंगलवार को छात्रों ने नक्सलवाद और माओवादी हिंसा के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण विरोधी रैली के दौरान कुछ लोगों द्वारा माओवादी हिडमा के समर्थन में नारे लगाने और पर्चे बांटने की घटना के बाद कैंपस में नाराजगी बढ़ी थी। छात्रों ने इसे देश की सुरक्षा में लगे जवानों के बलिदान का अपमान बताया। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित छात्रों ने हिस्सा लिया और माओवादी विचारधारा के महिमा मंडन का विरोध किया। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन भी किया गया। छात्रों का कहना है कि किसी भी सामाजिक आंदोलन को हिंसक और आतंकी विचारधाराओं को बढ़ावा देने का मंच नहीं बनने देना चाहिए। एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष मयंक पंचाल ने ...