नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। जेएनयू में छात्र संघ चुनाव के लिए आयोजित आम सभा में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। कुछ छात्र छात्राओं के घायल होने की सूचना है। जेएनयू में छात्र संघ चुनाव चुनाव से पहले की अहम प्रक्रिया स्कूल स्तर पर जीबीएम (जनरल बॉडी मीटिंग) आयोजित हो रही थी। यह जीबीएम चुनाव समिति के गठन के लिए होती है। ज्ञात हो कि पिछले छात्र संघ चुनाव में भी जीबीएम में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...