नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने विभिन्न कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी करने वाले 200 से अधिक विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है। जेएनयू प्रशासन ने 31 मई से पहले उनको हॉस्टल खाली करने के लिए कहा है। जेएनयू के इस निर्णय का छात्र संघ ने विरोध किया है और इसे प्रशासन की छात्रों के प्रति उदासीनता का प्रतीक कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 232 अंतिम वर्ष के छात्रों को यह नोटिस दिया गया है। इस निर्णय से छात्रों में असंतोष व्याप्त है, क्योंकि यह समय उनके शोध प्रबंध जमा करने और अंतिम परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जेएनयू के निर्णय के अनुसार छात्रावास खाली नहीं करने पर एक जून से मेस व अन्य सुविधाएं बंद हो जाएंगी। जेएनयू के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 2017 से 2021 पीए...