नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने परिसर में लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं और उससे उत्पन्न सुरक्षा जोखिमों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। जेएनयूएसयू ने 27 जनवरी को मुख्य सुरक्षा अधिकारी को एक आवेदन सौंपते हुए परिसर में सड़क सुरक्षा के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने की मांग की है। छात्र संघ ने अपने ज्ञापन में कहा है कि परिसर के भीतर तेज रफ्तार वाहनों के कारण छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना हुआ है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जेएनयूएसयू ने इन घटनाओं को देखते हुए तत्काल रोकथाम के उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से परिसर की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने, गति नियंत्रण से संबंधित संकेतक बोर्ड लगाने, निर्धारित गति सीमा का सख्ती से पालन ...