नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. बी. आर. आंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय के प्रवेश द्वारों पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जाने को लेकर छात्रों की आपत्तियों पर संज्ञान लिया है। छात्रों के विरोध के बाद सक्षम प्राधिकारी ने एक समिति गठित की है, जो इस मामले की विस्तृत जांच कर अपनी सिफारिशें सौंपेगी। समिति सभी हितधारकों से बातचीत करेगी और उनकी राय लेने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिलहाल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं देती, तब तक पुस्तकालय में वर्तमान व्यवस्था ही बनी रहेगी। यानी बायोमेट्रिक सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। छात्र संगठनों ने पिछले दिनों पुस्तकालय में बायोमेट्रिक एंट्री लागू करने का विरोध जताते हुए इसे छात...