नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने उच्च शिक्षा संस्थानों में देश की पहली एनिमल वेलफेयर सोसाइटी (एडब्ल्यूएस-जेएनयू) का गठन किया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि यह सोसाइटी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और शिक्षा मंत्रालय के हालिया निर्देशों के अनुरूप और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के तहत स्थापित की गई है। जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने विश्वविद्यालय में पशु कल्याण और सतत विकास को न केवल पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने, बल्कि परिसर जीवन का अभिन्न अंग बनाने के दृष्टिकोण से इसे बनाया है। नवगठित सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. पीयूष प्रताप सिंह को बनाया गया है। फिलहाल वह जेएनयू में एनिमल बर्थ कंट्रोल समिति के अध्यक्ष भी हैं। सोसाइटी में संकाय, कर्मचारी, छात्र प्रतिन...