नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने तुर्किये की इनोनु यूनिवर्सिटी के साथ हुए द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जेएनयू ने इस बाबत अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा विचारों के चलते जेएनयू और तुर्किये की इनोनु यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू अगली सूचना तक निलंबित रहेगा। जेएनयू राष्ट्र के साथ खड़ा है। इसमें नेशन फर्स्ट का हैशटैग का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को टैग भी किया गया। यह एमओयू शिक्षा और शोध सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन मौजू...