नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने बुधवार को डीन स्टूडेंट्स के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक रूप से कैंपस में खेल सुविधाओं सहित अन्य सुविधाओं को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के खेल मैदान और स्टेडियम की दशा लंबे समय से खराब है, जिससे छात्रों को अभ्यास और खेलकूद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में पांच मुख्य मांगें रखी गईं। इसमें स्टेडियम के शौचालयों के नवीनीकरण और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करनेमैदान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने और उच्च गुणवत्ता वाली लाइट लगाने की बात कही गई। रनिंग ट्रैक के नवीनीकरण से जुड़ी है, ताकि छात्रों को सुरक्षित और आधुनिक ट्रैक पर अभ्यास करने का अवसर मिले। इसमें जल्द...