बगहा, नवम्बर 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने देश के प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित दर्जनों पदों पर आइसा सहित विभिन्न वामदलों के हुई जीत का जश्न छात्र नेताओं ने अबीर गुलाल लगाकर और लड्डू बांटकर मनाया। आइसा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि जेएनयू में हुए आइसा समेत सभी वामदलों की जीत देश संविधान, लोकतंत्र, और धर्मनिरपेक्षता की जीत है। हम वाम के लोग संघर्ष करने वाले लोग है। वहीं आइसा नेता मोहित शर्मा ने कहा कि विहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में भी छात्र संघ का भी चुनाव हो कि कांलेज कैंपस में लोकतंत्र बहाल हो सके और छात्रों की समस्याओं और अधिकार के लिए छत्र संगठन मजबूती से लड़ाई लड़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...