अररिया, अप्रैल 29 -- भरगामा प्रखंड के शेखपुरा गांव का रहने वाला है 26 वर्षीय नीतीश कुमार पिता किसान जबकि मां गृहिणी, फारबिसगंज से किया मैट्रिक पास, 12वीं की पढ़ाई पूर्णिया कॉलेज से भरगामा, एक संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भरगामा के लाल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर न सिर्फ अररिया जिला बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। 26 वर्षीया नीतीश कुमार 'राजा ने अध्यक्ष पद जीत हासिल कर दिखा दिया कि गरीब घर के बच्चों में भी नेतृत्व की क्षमता होती है। वे भी गांव से निकलकर जेएनयू जैसे शिक्षण संस्थान पहुंचकर अपनी धाक जमा सकता है। सफलता का परचम लहरा सकता है। नीतीश कुमार के पिता प्रदीप यादव किसान है जबकि मां पूनम देवी कुशल गृहणी है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) गठबंधन से चुनाव लड़ रहे नीतीश ने एवीबीपी की शिखा स्वराज ...