नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- लंबे समय की कानूनी और प्रशासनिक बाधाओं के बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभिन्न संगठनों ने अपने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं। आज ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। आइसा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। सभी उम्मीदवार पीएचडी के शोधार्थी हैं। अध्यक्ष पद के लिए नितीश कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए मनीषा, महासचिव पद के लिए मुंतहा फातिमा और संयुक्त सचिव के लिए नरेश कुमार के नाम की घोषणा की गई है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...