नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने सोमवार को कुलपति के व्यवहार को अलोकतांत्रिक बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। छात्रसंघ का आरोप है कि कुलपति बार-बार अनुरोध के बावजूद मिलने से इनकार कर रही हैं। छात्रसंघ ने बयान जारी कर कहा कि प्रतिनिधि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे जेएनयूईई प्रवेश परीक्षा की बहाली, हॉस्टल खाली करने के नोटिस को रद्द करने और प्रॉक्टोरियल जांचों पर चर्चा के लिए कुलपति से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई। छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द संवाद शुरू करने और छात्रहित में निर्णय लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...