नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान होगा। जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने इस बाबत विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र (जेएनयूएचसी) की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, छात्रों की मांगों और सुविधाओं में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जेएनयू छात्र संघ द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि सीएमओ ने स्पष्ट किया कि जेएनयू हेल्थ सेंटर को हर साल फंड की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे कई सेवाओं पर असर पड़ता है। हालांकि, उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि हॉस्टलों और स्कूल भवनों में नियमित फ्यूमिगेशन की प्रक्रिया अब और अधिक बार की जाएगी ताकि मच्छरों और अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सक...