नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भोजन को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। इस बार मामला विश्वविद्यालय की मशहूर मुगल दरबार कैंटीन से जुड़ा है। भोजन की गुणवत्ता को लेकर छात्रों और कैंटीन स्टाफ के बीच तीखी बहस होने के साथ हाथापाई की नौबत भी आ गई। एबीवीपी के छात्र नेता व जेएनयूएसयू के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने इससे जुड़ा वीडियो भी साझा किया। एबीवीपी के एक अन्य पदाधिकारी ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई, लेकिन कैंटीन स्टाफ ने उल्टा उनके साथ बदसलूकी की, मोबाइल छीन लिया और धमकी दी। मामला बढ़ने पर जेएनयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कैंटीन का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने मुगल दरबार कैंटीन पर ताला जड़ दि...