गिरडीह, जुलाई 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। जेएनयू छात्र संघ द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का 15 दिन हो चुका है। छात्रों के चार ठोस मांगों के समर्थन में गिरिडीह जिला आईसा कमेटी द्वारा शुक्रवार को सरिया में प्रतिवाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईसा गिरिडीह जिला अध्यक्ष कॉमरेड अमन पांडेय ने कहा कि जेएनयू की स्वायत्तता, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक परंपराओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। पीएचडी छात्रों को हॉस्टल से निकाला जाना, एमसीएम छात्रवृत्ति की उपेक्षा, शिक्षा का निजीकरण और व्यवसायीकरण प्रॉक्टोरियल दमन और एनटीए के माध्यम से भेदभावपूर्ण प्रवेश प्रणाली थोपना। ये सब गरीब और वंचित तबकों को उच्च शिक्षा से बाहर धकेलने की साज़िश है। प्रतिवाद सभा को राज्य परिषद् सदस्य कॉमरेड राहुल राज मंडल, सरिया प्रखंड संयोजक शुभम मिश्रा, इंद्रजीत कुमार, निजाम अंसारी,...