नई दिल्ली, जनवरी 4 -- -पीडब्ल्यूडी वेदांत देशिका मंदिर मार्ग पर 3.93 करोड रुपये की लागत से करेगा काम नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दक्षिण दिल्ली के वेदांत देशिका मंदिर मार्ग पर रोजाना होने वाली भारी आवाजाही के बीच पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जेएनयू गेट और आईआईटी गेट नंबर-पांच के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाएगा। इस कार्य पर करीब 3.93 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बनने के बाद छात्रों, स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए सड़क पार करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा। इस स्थान पर लंबे समय से लोग एफओबी बनाने की मांग कर रहे थे। अभी उन्हें जान जोखिम में डाल कर सड़क पार करनी पड़ती है। लोगों की मानें तो वह इस जगह पर कई बार वाहनों से दुर्घटना का शिकार होने से बचे हैं। इसे देखते...