नई दिल्ली, जून 30 -- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने विश्वविद्यालय में फैली प्रशासनिक अव्यवस्था और शैक्षणिक भ्रम को लेकर बयान जारी किया है। संघ ने कहा है कि नया सत्र शुरू होने से पहले ही जेएनयू में अफरा-तफरी का माहौल बन चुका है, जो अब यहां की स्थायी पहचान बनती जा रही है। जेएनयूटीए ने इस इस स्थिति को प्रशासनिक लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि जेएनयू प्रशासन छात्रों के दाखिला और पढ़ाई को लेकर उदासीन है। शिक्षक संघ के अनुसार, पुराने छात्रों के लिए पंजीकरण 2 से 8 जुलाई के बीच होगा और उनकी कक्षाएं इसके अगले दिन शुरू होंगी। लेकिन नए छात्रों की पहली प्रवेश सूची 29 जुलाई को आएगी और अंतिम सूची 14 अगस्त तक, जिससे नए छात्रों की कक्षाएं जुलाई के अंत तक शुरू नहीं हो पाएंगी। ऐसे में उनके मानसून और शीतकालीन सत्र की अवधि लगभग समा...