नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा तय बैठक को एकतरफा टालने पर गहरी नाराज़गी जताई है। शिक्षक संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय में संस्थागत प्रक्रियाओं और प्रशासनिक जवाबदेही में गिरावट के खिलाफ चल रहे उनके महीने भर के विरोध प्रदर्शन (मंथ ऑफ प्रोटेस्ट्स) कार्यक्रम के तहत कुलपति से संवाद की कोशिश एक बार फिर असफल रही है। जेएनयूटीए के अनुसार, 30 मई 2025 को बैठक का अनुरोध करने पर कुलपति कार्यालय ने 9 जून को मिलने का सुझाव दिया था, जिसे शिक्षक संघ ने तत्काल स्वीकार कर लिया। 2 जून को उन्होंने अपना ज्ञापन पहले से ही कुलपति कार्यालय को सौंप दिया था। लेकिन 9 जून की बैठक को बिना किसी ठोस कारण के गर्मी की छुट्टियों के बाद के किसी अनिश्चित समय के ...