नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से वॉर जोन और सीमावर्ती क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले छात्रों के लिए तत्काल शैक्षणिक राहत देने की अपील की है। छात्रसंघ ने कुलपति और डीन ऑफ स्टूडेंट्स को ईमेल भेजकर मौजूदा संकट के मद्देनजर अहम मांगें रखी हैं। छात्रसंघ ने कहा है कि देश इस समय अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है और सीमावर्ती तथा युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले छात्र गहरे मानसिक तनाव में हैं। वे अपने परिवार और मित्रों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। ऐसे हालात में उनकी पढ़ाई और भविष्य पर असर पड़ना तय है, जिसे रोकने के लिए विश्वविद्यालय को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। जेएनयू छात्रसंघ ने कहा है कि युद्ध प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा और मूल्यांकन की वैकल्पि...