नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने इंटर हॉल एडमिनिस्टेशन की बैठक से पहले ही फीस वृद्धि को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। संगठन ने बयान जारी कर कहा कि छात्रों ने एकजुट होकर प्रशासन को अवैध रूप से बुलाई गई इंटर-हॉल प्रशासन (आईएचए) बैठक को स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया। छात्र संघ अध्यक्ष नितीश कुमार का कहना है कि छात्रों ने कन्वेंशन सेंटर पर इकट्ठा होकर फीस वृद्धि के प्रयासों और प्रशासन के अलोकतांत्रिक आदेशों का विरोध किया।आईएचए मैनुअल का उल्लंघन करते हुए, बिना 10 दिन की अग्रिम सूचना के यह बैठक बुलाई गई थी। प्रशासन के इस फीस वृद्धि को चुपके से लागू करने के प्रयास को प्रगतिशील छात्रों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों के दबाव में, जेएनयू प्रशासन को यह अलोकतांत्रिक बैठक...