नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर नामांकन किया। जेएनयू छात्र संघ चुनाव समिति के निर्देशों के अनुसार मंगलवार नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। बुधवार को चुनाव समिति उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगी। छात्र संघ चुनाव कार्यालय में चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी थे। छात्र संगठनों के लोग अपने उम्मीदवारों के समर्थन में नारा लगा रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया, मतदाता सूची, वित्तीय सीमा और आचार संहिता से जुड़े नियमों को भी जारी किया है। चुनाव इस बार भी लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होंगे...