नई दिल्ली, जुलाई 8 -- भूख हड़ताल कर रहे कई छात्रों की तबीयत बिगड़ी - छात्र संघ ने शिक्षकों से मांगा समर्थन, साझा की मेडिकल रिपोर्ट प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के शिक्षकों के नाम एक खुला पत्र जारी किया है, जिसमें बारह दिन से जारी भूख हड़ताल को लेकर उनका सक्रिय सहयोग मांगा गया है। इस भूख हड़ताल में छात्र संघ अध्यक्ष सहित कई छात्रों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में छात्र संघ के अध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि इस पत्र के माध्यम से हमने शिक्षकों से अपील है कि वे अपने छात्रों के साथ एकजुटता दिखाएं और कम से कम एक दिन के लिए इस आंदोलन में शामिल हों। उन्होंने कहा कि हम पर खाना खाकर आंदोलन करने का आरोप प्रशासन द्वारा लगाया जा रहा है इसलिए ...