नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने विश्वविद्यालय की कुलपति के साथ आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व जेएनयूएसयू काउंसलर स्वाति सिंह के निष्कासन, प्रॉक्टोरियल जांच, सीपीओ मैनुअल, हॉस्टल आवंटन, फंड कटौती, और जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) की बहाली जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। जेएनयूएसयू ने स्वाति सिंह के निष्कासन को अनुचित बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की। कुलपति ने कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, लेकिन वे प्रॉक्टर और वकीलों के साथ इस पर चर्चा करेंगी। जेएनयूएसयू ने स्पष्ट किया कि कुलपति प्रॉक्टर कार्यालय के सभी मामलों में अपीलीय प्राधिकारी हैं, इसलिए उन्हें इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। साथ ही, अ...