साहिबगंज, नवम्बर 15 -- साहिबगंज। जिला क्रिकेट संघ की ओर से शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में अंडर-16 लीग टूर्नामेंट में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बनाम माही स्पोर्ट्स ब्लू के बीच मैच हुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 159 रन बना कर ऑल आउट हो गई। धीरज ने 65, मोनू कुमार ने 16, साहिल राज 22 व परवेज़ आलम ने 14 रन बनाये। माही स्पोर्ट्स ब्लू के गेंदबाज अमन ने 3, अंश राज ने 4 व मिलन ने 2 विकेट लिया। माही स्पोर्ट्स ब्लू ने 19.4 ओवर में 124 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रिंस ने 20, अनुकान्त कुमार ने 17 व अमन ने 12 रन की पारी खेली। उधर, नवोदय के गेंदबाज आयुष ने 3, महेश ने 2 व साहिल ने 2 विकेट लिए। नवोदय विद्यालय ने 35 रन से जीत दर्ज की। नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी धीरज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि...