कानपुर, जुलाई 8 -- कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पिछले माह हुई जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के बाद मंगलवार को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। इन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए तैयार किया जाएगा। संस्था निदेशक संजय तिवारी ने बताया, जेएनटी में सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं होती बल्कि उभरते हुए खिलाड़ियों को यूपी टीम के लिए तैयार किया जाता है। जिसमें उनका कैम्प व पारपंरिक इनिंग मैच संस्था की ओर से कराए जाएंगे। साथ ही, कैम्प में पूर्व रणजी खिलाड़ियों की देखरेख में उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में 14 कानपुर, 4-4 लखनऊ व वाराणसी, तीन सुल्तानपुर तथा एक-एक झांसी, औरैया, देवरिया, उरई व चित्रकूट के शामि...