कानपुर, मई 15 -- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का तीन दिवसीय कैम्प गुरुवार से कानपुर साउथ मैदान में शुरू हुआ। पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रू की देखरेख में बीसीसीआई कोच डॉ. विकास यादव के सानिध्य में सभी टीमों की संरचना का कार्य प्रारंभ हुआ। इसमें कोच दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण समेत सभी नियमों से अवगत कराया। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि यह कैम्प 17 मई तक संचालित होगा। 18 मई को शाम पांच बजे प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ होगा, इसमें लॉटरी की मदद से टीमों का नामकरण होगा और 19 मई से प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...