कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जेएनटी अंडर-12 का कैंप मंगलवार को किदवई नगर स्थित साउथ मैदान में शुरू हुआ। आयोजन जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन ने किया है। कैंप में पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ियों के बीच इनिंग क्रिकेट की शुरुआत की गई। कैंप में इनिंग क्रिकेट के साथ ही टी-20 और एकदिवसीय प्रारूप में मैच कराकर जूनियर खिलाड़ियों की क्षमता को परखा जाएगा। प्रदेश में जूनियर खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने वाली जेएनटी क्रिकेट लीग के पांच दिवसीय कैंप में 30 खिलाड़ियों के बीच दो टीम बनाकर इनिंग मैच कराए जा रहे हैं। इसमें जेएनटी बी टीम ने पहले दिन 62 ओवर में 211 रन बनाए। इसमें हर्षवर्धन ने 55 रनों का योगदान दिया। उनका साथ क्रिश ने 35 और कृष्ण यादव ने 34 रन बनाकर दिया। गेंदबाजी में जेएनटी ए टीम की ओर से ...