जमशेदपुर, जुलाई 10 -- जेएनएसी ने साकची सर्किल और एसएनपी एरिया में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। इसका उद्देश्य नो पार्किंग जोन से अतिक्रमण हटाना, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना और ट्रैफिक को सुगम बनाना था। इस दौरान कुल 30,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।साकची आई हॉस्पिटल के पास एवं एसएनपी एरिया में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों द्वारा अवैध पार्किंग और मनमाने ढंग से सवारी बैठाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जेएनएसी टीम ने ऐसे कई वाहनों को हटाया और चालकों को निर्देश दिया कि वे केवल निर्धारित स्टैंड पर ही वाहन खड़ा करें। साथ ही दुकानदारों को दुकानों के सामने डस्टबिन रखने, फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए। टीम ने चेतावनी दी कि अगली बार उल्लंघन की स्थिति में और अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। अभियान में चंद्रगुप्त अशोक वर्धन ...