जमशेदपुर, जुलाई 11 -- शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने गुरुवार को गोलमुरी और साकची बाजार में सघन छापेमारी अभियान चलाया। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करते पाए गए दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। राजस्व पदाधिकारी चंद्रगुप्त अशोक वर्धन, सिटी मैनेजर ज्योति पुंज, राजस्व निरीक्षक प्रकाश टोप्पो सहित स्वच्छता प्रवर्तन टीम ने मिठाई, कपड़ा, किराना दुकानों और फुटपाथ दुकानदारों की जांच की। छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई और कुल 25,000 से अधिक का जुर्माना वसूला गया। टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पाया गया तो उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे। साथ ही बाजार में...