जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे आवारा पशुओं, विशेषकर सांड़ों के आतंक को नियंत्रित करने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने गुरुवार को व्यापक सर्वेक्षण अभियान शुरू किया है। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर शुरू इस कार्रवाई का उद्देश्य आवारा पशुओं की पहचान, उनकी संख्या का निर्धारण और उन्हें सड़कों से हटाकर सुरक्षित पशु शरणालय में स्थानांतरित करना है। सर्वेक्षण टीम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर कुल 80 सांड़ों की पहचान की है। रिपोर्ट के अनुसार, साकची क्षेत्र में 13, सिदगोड़ा में 8, सोनारी में 9, बिष्टूपुर में 8, खराबगजहर और नमदा बस्ती में 5-5, मरीन ड्राइव में 5, सीतारामडेरा में 4, जबकि रिफ्यूजी कॉलोनी, टेल्को राम मंदिर, केबल टाउन, कदमा शास्त्री नगर और ब्लॉक-5 में 3-3 सांड़ पाए ग...