जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सोमवार को मानगो नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। उपनगर आयुक्त सुरेश यादव के तबादले के बाद आईटीडीए के निदेशक दीपांकर चौधरी उपनगर आयुक्त के तौर पर प्रभार संभाल रहे थे। पिछले दिनों नगर विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कृष्ण कुमार को उपनगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...