जमशेदपुर, जुलाई 20 -- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जमशेदपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही शहर को 5-स्टार रेटिंग और वॉटर प्लस सिटी का प्रतिष्ठित दर्जा भी मिला है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में शनिवार को जेएनएसी कार्यालय परिसर में गौरवोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में स्वच्छता योद्धाओं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, स्वैच्छिक संगठनों, टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रतिनिधियों, जेएनएसी के अधिकारियों-कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि यह सफलता किसी एक संस्था की नहीं, बल्कि पूरे शहर की जागरूकता और सहभागिता का परिणाम है। उन्होंने स्वच्छता में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रतिनिधियों ने भी शहरवासियों को बधाई दी और भविष्य में...