अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जेएनएमसी के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी कर एक युवक को नई जिंदगी प्रदान की है। बुलंदशहर सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीने की हड्डी टूटकर पसलियों में फंस गई, जिससे हृदय और नसों पर अधिक दबाव पड़ रहा था। चिकित्सकों ने तत्काल ऑपरेशन का मरीज को राहत दी है। बुलंदशहर निवासी को एक निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था। जांच में पता चला कि उसके सीने कि हड्डी और पसलियों में विस्थापित फ्रैक्चर था, जिससे हृदय और मुख्य रक्त वाहिकाओं पर दबाव पड़ रहा था। यह एक अत्यंत दुर्लभ और संभावित रूप से घातक चोट थी। कार्डियोथोरेसिक सर्जिकल टीम ने आपातकालीन ओपन रिडक्शन और आंतरिक स्थिरीकरण ऑपरेशन किया, जिसमें टाइटेनियम प्लेट और स्क्रू का उपयोग कर छाती की दीवार को स्थिर किया गया। समय पर किए गए इस उपचा...