धनबाद, अगस्त 4 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डिगवाडीह जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय दसवीं धनबाद जिला योगासन स्पोट्स प्रतियोगिता 2025 का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद जिला योग संघ के अध्यक्ष अजय कुमार ,विशिष्ट अतिथि जेएनएमएस स्कूल की प्राचार्या रूना दुबे, धनबाद जिला योग संघ के वरीय उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो धनबाद जिला वूशु संघ के महासचिव दिनेश यादव उपस्थित थे। बालक वर्ग में प्रथम-फिटनेस आलोक योगा सेंटर, द्वितीय-जेएनएमएस डिगवाडीह एवं तृतीय-श्री सत्य साईं योगा सेंटर, बालिका वर्ग में प्रथम शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब, द्वितीय द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी एवं तृतीय डी वाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल रही। योग कुमार-उज्जवल कुमार धनबाद पब्लिक स्कूल, योग कुमारी-प्रिंसी शर्मा एसएसवाईसी,योग...