गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को जेएनएनवाईसी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए वीवीआईपी को नौ विकेट से शिकस्त दी। गेंद से पांच विकेट लेने वाले लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां लीग मैच जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र और वीवीआईपी क्रिकेट एकेडमी के बीच मंगलवार को खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीवीआईपी की टीम 33.5 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गई। आरव ढल ने सबसे ज्यादा 44, लाल कृष्ण ने 35, मुकुल कुमार ने 28 और विनय शर्मा ने 17 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से लक्ष्य सैनी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान प...