लोहरदगा, अगस्त 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के ढोड़हा टोली स्थित झारखंड औषधालय परिसर में शुक्रवार को जेएच हर्बो शाइन की चौथी वर्षगांठ बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मैनेजर इश्तियाक अहमद ने की। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत के प्रतिनिधि साजिद अहमद उर्फ़ चंगु थे। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद कहा कि जिस तरह देश की आज़ादी अंग्रेजी हुकूमत से संघर्ष करके मिली, उसी प्रकार आज लोग अंग्रेजी दवाओं को छोड़कर प्राकृतिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने जेएच हर्बो शाइन कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि यह आयुर्वेदिक दवाओं के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है और लोगों को स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...