वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जेएचवी मॉल स्थित एक शॉप में शनिवार देर शाम युवती से छेड़खानी की गई। युवती के दोस्त ने विरोध किया तो मनबढ़ युवकों ने दोनों से मारपीट की। युवती की सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद युवक ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सारनाथ क्षेत्र के सारंगनाथ की कुंति विहार कॉलोनी निवासी कृष्णा शर्मा ने पुलिस को बताया कि अपनी सहकर्मी के साथ कंपनी से संबंधित काम के लिए वह शनिवार शाम जेएचवी मॉल के डीआईवाई शॉप में गया था। वहां पहले से मौजूद कुछ लड़कों ने सहकर्मी पर छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ की। जब कृष्णा ने विरोध किया तो उन लड़कों ने युवती तथा कृष्णा से मारपीट की। गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवती की सूचना पर पुलिस पहुंची। तब तक सभी भाग गए। जानकारी करने पर उन लड़कों का नाम पता चला। कृष्णा की तहरी...